Kasganj news गंजडुण्डवारा पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए 10 अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार

Oct 8, 2025 - 17:07
 0  1
Kasganj news गंजडुण्डवारा पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए 10 अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार

गंजडुण्डवारा पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए 10 अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक कासगंज अंकिता शर्मा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज सुशील कुमार गंगा प्रसाद के पर्यवेक्षण में जनपद में अवैध जुआ/सट्टा के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी पटियाली संदीप वर्मा के नेतृत्व में थाना गंजडुण्डवारा पुलिस द्वारा दिनांक 08.10.2025 की प्रातः हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते 10 अभियुक्तगण 1. अवनीश पुत्र प्रेमपाल 2. ईश्वरदयाल पुत्र प्रेमचन्द्र 3. सोनू शाक्य पुत्र अन्तराम 4. रोहित पुत्र अनिल 5. रिंकू पुत्र प्रेमचन्द्र निवासीगण मोहल्ला धनपाल कस्बा व थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज को कृष्णा टॉकिज मोहल्ला धनपाल कस्बा गंजडुण्डवारा से एवं 6. विकास पुत्र उमाशंकर वर्मा 7. रतन पुत्र राजवीर सिंह 8. सुमित पुत्र गिरजाशंकर 9. अजय पुत्र हाकिम सिंह 10. रिषभ पुत्र नीलकमल निवासीगण मोहल्ला धनपाल कस्बा व थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज को मोहनपुर फाटक से बाईपास रोड के किनारे आम के बाग से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है, जिनके कब्जे से कुल 6500/- रुपये नगद व ताश की गड्डियां बरामद हुई है । अभि0गण के विरुद्ध थाना गंजडुण्डवारा पर धारा 13 जी एक्ट (जुआ) के तहत अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई है ।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो