Breaking News : बीकानेर में बड़ा रेल हादसा टला: मालगाड़ी के 37 डिब्बे पटरी से उतरे, जनहानि नहीं

बीकानेर में बड़ा रेल हादसा टला: मालगाड़ी के 37 डिब्बे पटरी से उतरे, जनहानि नहीं

Oct 7, 2025 - 15:34
 0  22
Breaking News : बीकानेर में बड़ा रेल हादसा टला: मालगाड़ी के 37 डिब्बे पटरी से उतरे, जनहानि नहीं

बीकानेर में बड़ा रेल हादसा टला: मालगाड़ी के 37 डिब्बे पटरी से उतरे, जनहानि नहीं

बीकानेर, राजस्थान। बीकानेर जिले में आज सुबह एक बड़ा रेल हादसा टल गया जब एक मालगाड़ी के **37 डिब्बे पटरी से उतर गए**। यह दुर्घटना उस समय हुई जब मालगाड़ी एक मालवाहक रूट से गुजर रही थी। सौभाग्य से, इस रूट पर उस समय कोई पैसेंजर ट्रेन नहीं आ रही थी, जिससे **बड़ी जनहानि टल गई**। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, हादसा किस कारण हुआ, इसकी जांच की जा रही है। राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है और रेल ट्रैक को दुरुस्त करने की कोशिशें हो रही हैं।

 रेलवे ने तत्काल प्रभाव से इस रूट पर ट्रेनों का आवागमन रोक दिया है और वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। स्थानीय प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है। **रेलवे के प्रवक्ता ने बताया:** "यह एक गंभीर मामला है, लेकिन राहत की बात है कि कोई यात्री ट्रेन इस दौरान उस ट्रैक पर नहीं थी। अगर ऐसा होता, तो परिणाम विनाशकारी हो सकते थे।" जांच पूरी होने के बाद ही हादसे के असली कारण का पता चल पाएगा।