Kasganj news शरद पूर्णिमा कार्यक्रम को लेकर आरएसएस ने की चर्चा
शरद पूर्णिमा कार्यक्रम को लेकर आरएसएस ने की चर्चा
कासगंज जनपद के अमांपुर कस्बे में शरद पूर्णिमा पर 07 अक्टूबर को होने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक के कार्यक्रम के संबंध में बैठक हुई आयोजित। बैठक में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विस्तृत रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वाधान में शरद पूर्णिमा के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वाधान में 07 अक्टूबर दिन मंगलवार को शाम लगभग 07 बजे से बैकुंठी देवी राष्ट्रीय शिशु सदन में खीर वितरण सह भोज कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। नगर संघ चालक राकेश पाराशर ने पर्व के बारे में बताया कि शरद पूर्णिमा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उत्सवों में यह प्रमुख उत्सव है। प्रधानाचार्य जागन सिंह सोलंकी ने कहा कि शरद पूर्णिमा पर्व पर सहभोज करने से समरसता का भाव आता है। उन्होंने सभी से ज्यादा से ज्यादा संख्या में कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है। बैठक में नगर संघचालक राकेश पाराशर, प्रधानाचार्य श्रीराम सोलंकी, उमाशंकर साहू, शिवांशू अग्रवाल, गौरव गुप्ता, मनोज गुप्ता, पुष्पेंद्र वर्मा, मनोज गुप्ता, आकाश गुप्ता सर्राफ, चेतन सोलंकी, अंशुल वर्मा, राम खिलाड़ी उपाध्याय, सोनू गुप्ता, ऋषभ गुप्ता आदि मौजूद रहे।





