Kasganj news कासगंज पुलिस द्वारा 04 वारंटी अभि0गण को किया गिरफ्तार

Oct 6, 2025 - 17:36
 0  2
Kasganj news कासगंज पुलिस द्वारा 04 वारंटी अभि0गण को किया  गिरफ्तार

कासगंज पुलिस द्वारा 04 वारंटी अभि0गण को किया गिरफ्तार

 कासगंज पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज सुशील कुमार के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारीगण के नेतृत्व में जनपद में वारंटी अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अमांपुर व थाना पटियाली पुलिस द्वारा 04 वारण्टी अभियुक्तगण क्रमश,थाना अमांपुर ने पिन्टू उर्फ प्रदीप पुत्र मुन्नालाल निवासी ग्राम वीरपुर थाना अमांपुर जनपद कासगंज,राधेश्याम पुत्र रामकिशन निवासी प्रतापपुर थाना अमांपुर जनपद कासगंज, रमनलाल पुत्र चन्द्रपाल निवासी देवपुर थाना अमांपुर जनपद कासगंज व थाना पटियाली से रिषीपाल यादव पुत्र श्रीराम निवासी जवाहरनगर थाना पटियाली जनपद कासंगज को दिनेश सिंह थाना प्रभारी अमांपुर जनपद कासगंज व लोकेश सिंह भाटी,प्र0नि0 पटियाली जनपद कासगंज ने अपनी टीम के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार अभि0गण के माननीय न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट जारी हुए थे, जो न्यायालय उपस्थित नहीं हो रहे थे । वारंटी अभि0गण के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करते हुए मान0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो