Kasganj news मुख्य विकास अधिकारी कासगंज ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का फीता काटकर किया शुभारंभ
मुख्य विकास अधिकारी कासगंज ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का फीता काटकर किया शुभारंभ
दिनांक 05.10.2025 को माह अक्टूबर 2025 में संचालित किये जाने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री सचिन मुख्य विकास अधिकारी एवं विशेष अतिथि माननीया अध्यक्षा श्रीमती मीना माहेश्वरी नगर पालिका परिषद कासगंज द्वारा, नगर पालिका परिषद कासगंज से संयुक्त रूप से एक विशाल जनजागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया गया। जनजागरूकता रैली के माध्यय से जनमानस में संचारी रोगों हेतु जनजागरूकता लायी गयी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जनमानस से अपील की गयी कि संचारी रोग मच्छरों से फैलने वाले रोग हैं जो रूके/जमे पानी में मच्छरों के पनपने से फैलते हैं, अतः आप घरों के अन्दर कूलर, फ्रिज, गमले, टूटे-फूटे वर्तनों, छत पर रखे कबाड में पानी इकठठा न होने दें, प्रत्येक सप्ताह कूलर को साफ करें एवं पुनः पानी भरें। रात में सोते समय मच्छर दानी का प्रयोग करें, वच्चों को फुल आस्तीन के कपडे पहनायें। किसी भी प्रकार का बुखार आने पर तत्काल सरकारी अस्पताल में खून की जांच कराकर उपचार लें। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग, नगर विकास विभाग, आई0सी0डी0एस0 विभाग, पार्टनर एजेंसी आदि विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थितरहे।





