बागवाला पुलिस ने, 88 पउआ अवैध देशी शराब के साथ तस्कर किया गिरफ्तार
बागवाला पुलिस ने, 88 पउआ अवैध देशी शराब के साथ तस्कर किया गिरफ्तार
एटा: जनपद एटा में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अवैध शराब के विरुद्ध अभियान के तहत थाना बागवाला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। चेकिंग अभियान के दौरान थाना बागवाला पुलिस ने एक व्यक्ति को 88 पउआ अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना बागवाला में मु0अ0सं0 186/2025, धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान: नाम: हाकिम सिंह पिता का नाम:पन्नालाल निवासी:** ग्राम कठौली, थाना कोतवाली देहात, जनपद एटा पुलिस का कहना है कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान आगे भी इसी तरह जारी रहेगा।





