मैनपुरी में 2 शातिर बाइक चोर गिरफ्तार, 4 चोरी की बाइकें बरामद

Sep 29, 2025 - 20:23
 0  21
मैनपुरी में 2 शातिर बाइक चोर गिरफ्तार, 4 चोरी की बाइकें बरामद

मैनपुरी में 2 शातिर बाइक चोर गिरफ्तार, 4 चोरी की बाइकें बरामद

मैनपुरी ( अजय किशोर)। शहर कोतवाली पुलिस ने सोमवार को मुखबिर की सूचना पर दो शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चार चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। ये गिरफ्तारी कोतवाली थाना क्षेत्र के महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल ग्राउंड के पास झाड़ियों से की गई। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सलमान पुत्र गुलजार, निवासी आसरा आवास कॉलोनी और फरहान पुत्र सिराज खान, निवासी चुने वाली गली, थाना करहल के रूप में हुई है। ये दोनों आरोपी क्षेत्र में बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। पुलिस के अनुसार, इन आरोपियों का बड़ा आपराधिक इतिहास रहा है। कोतवाली थाना पुलिस ने दोनों शातिर चोरों को गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया है।