Kasganj news :- सोरों पुलिस की बड़ी कार्यवाही 1260 ग्राम नशीला पाउडर के साथ 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
1260 ग्राम नशीला पाउडर के साथ 02 अभियुक्तों को सोरों पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक कासगंज अंकिता शर्मा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज सुशील कुमार गंगा प्रसाद के पर्यवेक्षण में जनपद में अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर सुश्री आँचल चौहान के नेतृत्व में थाना सोरों पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ के साथ 02 अभि0गण 1. सलमान पुत्र स्व अन्सार निवासी सरायजुन्नादार थाना सोरो जनपद कासगंज 2. प्रवीन पुत्र महेश चन्द्र नि0 ग्राम मानपुर नगरिया थाना सोरों जनपद कासगंज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार अभि0गण के कब्जे से 1260 ग्राम नशीला पाउडर (डायजापाम) बरामद हुआ है । अभि0गण के विरूद्ध थाना सोरों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।





