Kasganj news 43 क्वार्टर अवैध देशी शराब के साथ 02 अभियुक्त को कासगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार
43 क्वार्टर अवैध देशी शराब के साथ 02 अभियुक्त को कासगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार
कासगंज पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज राजेश भारती के पर्यवेक्षण में जनपद में अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 28.09.2025 को क्षेत्राधिकारी नगर आंचल चौहान के नेतृत्व में थाना ढोलना पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान अभियुक्तगण नीतेश कुमार उर्फ नीटू पुत्र रामगोपाल निवासी ग्राम सलेमपुर लाला थाना ढोलना जनपद कासगंज को 21 क्वार्टर अवैध देशी शराब के साथ एवं अवनीश कुमार पुत्र प्रेमसिंह निवासी ग्राम मद्दूनगर थाना ढोलना जनपद कासगंज को 22 क्वार्टर अवैध देशी शराब सहित गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना ढोलना पर धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी है।