विश्व पर्यटन दिवस पर होटल व्यवसायियों संग संगोष्ठी का आयोजन

Sep 27, 2025 - 21:52
 0  2
विश्व पर्यटन दिवस पर होटल व्यवसायियों संग संगोष्ठी का आयोजन

विश्व पर्यटन दिवस पर होटल व्यवसायियों संग संगोष्ठी का आयोजन

अलीगढ़। विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर होटल धीरज पैलेस में क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव की अध्यक्षता में अलीगढ़ होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ संगोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान गणेश की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। आरटीओ श्रीवास्तव ने कहा कि जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अचलेश्वर, खेरेश्वर और शेखा झील जैसे स्थलों के साथ-साथ नए टूरिस्ट प्वाइंट विकसित किए जाएंगे। उन्होंने “बेड एंड ब्रेकफास्ट एवं होमस्टे नीति-2022” की जानकारी देते हुए बताया कि इससे रोजगार बढ़ेगा और पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

साथ ही, अचल सरोवर में वॉटर स्पोर्ट्स, शेखा झील के पास कॉटेज और जिलेभर के पर्यटन स्थलों की बुकलेट तैयार करने की योजनाएं भी साझा कीं। एसोसिएशन चेयरमैन पंकज धीरज ने पर्यटन विकास के लिए होटल इंडस्ट्री के साथ प्रशासनिक सहयोग, सिंगल विंडो क्लीयरेंस और लाइसेंस प्रक्रिया को सरल बनाने की आवश्यकता जताई। इग्नू निदेशक अजय वर्धन आचार्य ने अलीगढ़ को बृज क्षेत्र से जोड़ते हुए "कृष्णा सर्किट" बनाने और प्रमुख धार्मिक स्थलों को पाठ्यक्रम में शामिल करने का सुझाव दिया। सहायक निदेशक सूचना संदीप कुमार ने पर्यटन विभाग व होटल उद्योग के तालमेल से प्रदेश की आर्थिक मजबूती की बात कही। महासचिव विवेक बगाई और संगठन मंत्री मनमीत सिंह ने भी पर्यटन की संभावनाओं और सुविधाओं को लेकर अहम सुझाव दिए। बैठक में दीपक गर्ग, प्रदीप सिंघल, अजय गुप्ता, अनिल जैन, संजय गुप्ता, अंशुल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।