Kasganj news पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा थाना गंजडुंडवारा में कानून एवंं शान्ति व्यवस्था को सुदृण बनाने हेतु पुलिस बल के साथ किया गया पैदल गश्त

Sep 27, 2025 - 04:19
 0  4
Kasganj news पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा थाना गंजडुंडवारा में कानून एवंं शान्ति व्यवस्था को सुदृण बनाने हेतु पुलिस बल के साथ किया गया पैदल गश्त

पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा थाना गंजडुंडवारा में कानून एवंं शान्ति व्यवस्था को सुदृण बनाने हेतु पुलिस बल के साथ किया गया पैदल गश्त कासगंज दिनांक 26-09.2025 को पुलिस अधीक्षक कासंगज अंकिता शर्मा द्वारा जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था, जुमे की नमाज, शारदीय नवरात्रि पर्व एवं आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत कस्बा कासगंज में पुलिस बल के साथ पैदल गश्त किया गया । इस दौरान महोदया द्वारा सभी जनपद वासियों से अपील की गयी कि त्यौहारों को शान्ति एवं शौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये, साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफार्म (एक्स, फेसबुक, इन्स्टांग्राम, यू ट्यूब आदि) पर किसी भी प्रकार की अफवाह ना फैलायें । जनपदीय पुलिस टीम द्वारा 24 घंटे सोशल मीडिया की सख्त निगरानी की जा रही है । अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी । इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर आँचल चौहान एवं प्रभारी निरीक्षक कासगंज व प्रभारी महिला थाना मय पुलिस बल के मौजूद रहे । इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज सुशील कुमार द्वारा क्षेत्राधिकारी पटियाली संदीप वर्मा संग थाना गंजडुण्डवारा क्षेत्रान्तर्गत कानून एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस बल के साथ पैदल गश्त किया गया । इस दौरान प्रभारी निरीक्षक गंजडुण्डवारा एवं अन्य पुलिस अधिकारी/ कर्मचारीगण आदि मौजूद रहे ।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो