Kasganj news श्रीराम जन्म की लीला के मंचन देख दर्शक हुए भाव-विभोर

Sep 26, 2025 - 21:05
 0  4
Kasganj news श्रीराम जन्म की लीला के मंचन देख दर्शक हुए भाव-विभोर

श्रीराम जन्म की लीला के मंचन देख दर्शक हुए भाव-विभोर

कासगंज अमांपुर कस्बा के बारहद्रारी स्थित कालेज रोड पर चल रही आदर्श श्रीराम लीला मंचन महोत्सव में आदर्श श्रीराम लीला मंडल मथुरा धाम के कलाकारों के द्वारा राम जन्म की लीला का मनोहारी आकर्षक झांकियों के साथ लीला का मंचन देख श्रोता भाव-विभोर दिखे। श्री रामलीला का मंचन हनुमान चालीसा और गणेशजी की वन्दना के साथ प्रारंभ हुआ। रामलीला में द्वितीय दिवस गुरूवार की रात भगवान राम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मंच फूल, गुब्बारों, खिलौनों और रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया था। वही भगवान श्रीराम के जयकारों के साथ रामजन्म की लीला का मंचन देखा। भगवान राम के जन्म लेते ही सभी दर्शक हर्षित होकर पुष्प वर्षा कर भगवान की जय- जयकारों के साथ नाचते-गाते नजर आए। दशरथ नंदन श्रीराम, लक्ष्मण, भरत, श्रत्रुधन का जन्म होते ही पंडाल श्रीराम के गगनभेदी जयघोष से गूंज उठा। भगवान श्रीराम की बाल लीला का मंचन देख श्रद्धालुगण भाव-विभोर हो गए। उनके बाल रूप की भक्तों ने आरती उतारी। श्रीराम जन्म की आकर्षक झांकी ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान आनंद भयो जय हो राजा राम की, राम जन्म भयों राजा दशरथ के आंगना में बजे बधईया व्यास जी ने भजन सुनाया तो पंडाल में मौजूद भक्तगण झूम उठे। पंडाल जय श्रीराम के गगनभेदी जयघोष से गूंज उठा। इस मौके पर रुद्र प्रताप सिंह सोलंकी, रिकू अग्रवाल, संतोष पालीवाल, लाला सोलंकी, बन्टी गुप्ता, विनीत मित्तल, आकाश गुप्ता, शिवम सोलंकी, राहुल राघव, जेडी ठाकुर, हर्ष सोलंकी, रूपेन्द्र गुप्ता, शुभम सोलंकी, संजीव माहेश्वरी, पिदूल सोलंकी, शशीकान्त, आदित्य गुप्ता, राहुल जौहरी, मोहित गुप्ता सहित आदि रामभक्त मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर थाना प्रभारी दिनेश सिंह, कस्बा इंचार्ज राजभूषण सिंह मय पुलिस बल के मौजूद रहे।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो