Mainpuri News : स्कूल की टीचर ने एमडी और पीए पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप
स्कूल की टीचर ने एमडी और पीए पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप
मैनपुरी (अजय किशोर) मैनपुरी धारऊ बाईपास रोड स्थित प्रतिष्ठित निजी स्कूल (आवासीय विद्यालय) की एक पूर्व शिक्षिका ने स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर और उनके पर्सनल असिस्टेंट पर यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है। हरियाणा गुरुग्राम की रहने वाली पीड़िता ने इस संबंध में 22 सितंबर 2025 को गुरुग्राम के शिवाजी नगर थाने में दोनों आरोपियों के खिलाफ 'जीरो एफआईआर' दर्ज कराई है, जिसे अब जांच के लिए मैनपुरी की दन्नाहार थाना पुलिस को भेजा गया है।
पीड़िता के अनुसार, उन्होंने 19 जनवरी 2025 को स्कूल में 32,500 रुपए की सैलरी पर नौकरी शुरू की थी। स्कूल प्रबंधन ने उन्हें और उनकी दो बेटियों को लड़कों के हॉस्टल के ग्राउंड फ्लोर पर एक कमरा दिया था, और उनकी बड़ी बेटी का दाखिला भी उसी स्कूल में कराया गया था। शिक्षिका का आरोप है कि एमडी ने उन्हें होम साइंस के बजाय फाइनेंशियल मार्केट्स मैनेजमेंट विषय पढ़ाने का दबाव बनाया। जब उन्होंने मना किया तो उन्हें परेशान किया जाने लगा। और 12 जुलाई 2025 को एमडी ने उन्हें अपने केबिन में बुलाया और कहा, आज तुम्हें मुझे खुश करना पड़ेगा। जब पीड़िता ने कारण पूछा, तो एमडी उनकी ओर आए और उनके कंधे पर हाथ रख दिया। शिक्षिका ने घबराकर उनका हाथ हटाया और चिल्लाकर विरोध किया। इसके बावजूद, पीड़िता के अनुसार, एमडी ने उन्हें दबोच लिया और 'बैड टच' किया। पीड़िता किसी तरह उन्हें धक्का देकर बाहर भागी। बाहर निकलने पर, एमडी ने उन्हें धमकी दी कि अगर उन्होंने यह बात किसी को बताई तो उन्हें और उनकी बच्ची को स्कूल से निकाल दिया जाएगा। पीड़िता ने जब एमडी की हरकत की जानकारी पीए को दी, तो उसने उल्टा एमडी को बहुत बड़ा आदमी बताते हुए कहा कि वह उन्हें स्कूल से निकाल देंगे और झूठे केस में फंसा देंगे। शिक्षिका का आरोप है कि उसी दिन, पीए उन्हें लगभग 6:30 बजे अपने केबिन में ले गया और उनके साथ गंदी हरकतें करने लगा। पीए ने भी उन्हें धमकी दी कि अगर उन्होंने उसकी बात नहीं मानी तो वह उनकी शिकायत कर देगा। इन घटनाओं से परेशान होकर टीचर 18 अगस्त 2025 को डिप्रेशन में चली गईं और मेडिकल लीव लेकर गुरुग्राम स्थित अपने घर आ गईं। इसके बाद, पीए ने उन्हें और उनके पति को स्कूल बुलाया। पीड़िता के अनुसार, स्कूल में उन्हें उनकी बची हुई सैलरी का हिसाब देकर कहा गया, तुम हमारा कुछ नहीं कर सकती। हमारे क्षेत्र में हमारी चलती है। यहां पर शिकायत करना तेरी औकात की बात नहीं है, और इतना कहकर उन्हें स्कूल से निकाल दिया गया। पीड़िता ने न्याय के लिए 22 सितंबर को गुरुग्राम के शिवाजी नगर थाने में एमडी और पीए के खिलाफ यौन उत्पीड़न और धमकी देने के आरोप में जीरो एफआईआर दर्ज कराई। शिवाजी नगर थाने के इंस्पेक्टर देवेंद्र श्रीवास्तव के अनुसार, एफआईआर को जांच के लिए मैनपुरी की दन्नाहार थाना पुलिस को भेज दिया गया है, और आगे की कार्रवाई मैनपुरी पुलिस करेगी। वहीं, मैनपुरी के एसपी सिटी संतोष कुमार सिंह के अनुसार उन्हें अभी तक एफआईआर की कॉपी नहीं मिली है। कॉपी मिलते ही जांच कर कार्रवाई की जाएगी। दन्नाहार प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र पाल के अनुसार उनके पास अभी तक ऐसी कोई एफआईआर नहीं आई है।





