Kasganj news राजकीय बालिका इंटर कॉलिज, पटियाली की छात्राओं को एस पी कासगंज द्वारा विभिन्न जानकारी देकर किया गया जागरुक ।

Sep 26, 2025 - 13:55
 0  1
Kasganj news राजकीय बालिका इंटर कॉलिज, पटियाली की छात्राओं को एस पी कासगंज द्वारा विभिन्न जानकारी देकर किया गया जागरुक ।

राजकीय बालिका इंटर कॉलिज, पटियाली की छात्राओं को एस पी कासगंज द्वारा विभिन्न जानकारी देकर किया गया जागरुक ।

 छात्राओं को पुलिस कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का कराया गया भ्रमण ।

कासगंज मिशन शक्ति अभियान 5.0 के अन्तर्गत आज दिनांक 26.09.2025 को पुलिस अधीक्षक कासगंज सुश्री अंकिता शर्मा द्वारा पुलिस कार्यालय पर आई राजकीय बालिका इंटर कॉलिज, पटियाली की छात्राओं को पुलिस विभाग की तरफ से चलाई जा रही विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों व सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई । महोदया द्वारा छात्राओं को जनपद के समस्त थानों पर स्थापित मिशन शक्ति केन्द्रों की जानकारी देते हुए बताया गया कि इन केन्द्रों का मुख्य उद्देश्य महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षित वातावरण प्रदान करना, उनकी शिकायतों का त्वरित निस्तारण करना और उन्हें विभिन्न हेल्पलाइन नंबरो एवं कानूनी अधिकारों के बारे में जागरुक करना है । साथ ही महोदया द्वारा छात्राओं को पुलिस कार्यप्रणाली की जानकारी देते हुए महिला सुरक्षा तथा कानून व्यवस्था से जुडें विषयों पर अपने विचार साझा किये गये एवं छात्राओं से कहा गया कि कहीं पर भी उनके साथ कोई भी छेडछाड या अमर्यादित टिप्पणी करता है तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दे साथ ही छात्राओं को पुलिस कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का भ्रमण कराया गया एवं पुलिस कार्यप्रणाली की जानकारी दी गई

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो