आयुष्मान कार्ड बना 'लूट' का जरिया, प्राइवेट हॉस्पिटल ने मरीज को बनाया निशाना

Sep 25, 2025 - 21:27
 0  89
आयुष्मान कार्ड बना 'लूट' का जरिया, प्राइवेट हॉस्पिटल ने मरीज को बनाया निशाना

आयुष्मान कार्ड बना 'लूट' का जरिया, प्राइवेट हॉस्पिटल ने मरीज को बनाया निशाना

यमुनापार स्थित अपेक्स हॉस्पिटल पर इलाज के नाम पर 83 हजार की ठगी का आरोप, पीड़ित करेगा कार्यवाही की मांग

आगरा, यमुनापार। सरकारी योजना "आयुष्मान भारत" का उद्देश्य भले ही गरीबों को निशुल्क स्वास्थ्य सेवा देना हो, लेकिन कुछ निजी अस्पताल इस योजना का दुरुपयोग कर 'सोने का अंडा देने वाली मुर्गी' बना चुके हैं। ताजा मामला यमुनापार स्थित प्राइवेट *अपेक्स हॉस्पिटल* का है, जहाँ एक गरीब मरीज के आयुष्मान कार्ड पर इलाज के नाम पर ₹83,000 वसूलने का आरोप लगा है। मरीज का आरोप: "इलाज के नाम पर किया मुल्जिमों जैसा व्यवहार" पीड़ित का कहना है कि अस्पताल में इलाज के दौरान उनके साथ अपराधियों जैसा बर्ताव किया गया। जब परिजन इलाज का खर्च जानने पहुंचे, तो उन्हें गुमराह किया गया और जबरन पैसे वसूले गए। पीड़ित ने यह भी कहा, *"हमें भैंस के दूध की तरह दुहा गया, आम की तरह चूसा गया और अब खुद को गुठली जैसा महसूस कर रहे हैं।

आयुष्मान योजना के तहत मरीजों का इलाज पूरी तरह निशुल्क होता है। इसके बावजूद अस्पताल ने योजना का लाभ उठाने के बावजूद मरीज से भारी रकम ऐंठ ली। पीड़ित के पास इस धोखाधड़ी से जुड़े दस्तावेज़ और सबूत भी मौजूद हैं। पीड़ित ने उच्च अधिकारियों से शिकायत कर मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कार्यवाही की मांग की है। अगर जांच होती है, तो यह मामला अन्य प्राइवेट हॉस्पिटल्स में भी फैले इस नेटवर्क की पोल खोल सकता है।

जनता की मांगें : -  अस्पताल के खिलाफ FIR दर्ज हो * आयुष्मान योजना की निगरानी व्यवस्था मजबूत की जाए * दोषी डॉक्टर और प्रबंधन पर कार्रवाई हो 

? *क्या कहता है प्रशासन?* अब देखना यह होगा कि स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन इस मामले में क्या रुख अपनाते हैं। > **क्या आयुष्मान योजना गरीबों के लिए वरदान है या प्राइवेट अस्पतालों के लिए 'कमाई का जरिया'?**