कासगंज ग्राम पंचायत देवरी में विकास की लहर की बाढ़ में बह गयी गालियां,

Sep 18, 2023 - 18:29
Sep 19, 2023 - 09:57
 0  58
कासगंज ग्राम पंचायत देवरी में विकास की लहर की बाढ़ में बह गयी गालियां,
Follow:

विकास के नाम पर ग्राम पंचायत प्रधान व सचिव ने लगाया पलीता। कासगंज/अमांपुर विकास खण्ड देवरी में ग्राम प्रधान द्वारा लाखों रुपये की धनराशि का बड़े पैमाने पर दुरप्रयोग किया गया है जहाँ ग्रामीणों का कहना है कि एक साल से ऊपर के समय से हम लोग नरकीय जीवन जी रहे हैं गॉव की बहिन, बेटियां बुजुर्ग महिलाएं पुरूष एक वर्ष का समय से कीचड़ व गन्दगी में निकलने को मजबूर हैं इस बाबत ग्रामीणों ने कई बार ग्राम प्रधान से कहा लेकिन ग्राम प्रधान ने साफ कह दिया हमे तुमसे कोई मतलब नहीं हमारी जैसी मर्जी होगी बैसा करेंगे तुम्हें जो करना है करो मेरी सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ता मैं गॉव का प्रधान हूँ मेरे संज्ञान में आया कि देवरी गॉव जितना बाहर से दिखता है अंदर से हर गली में कीचड़ गन्दगी भरी पड़ी हैं अभी बरसात में लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हैं कई बार शिकायत के बाद भी प्रशासन गहरी नींद सोया हुआ है आज तक विकास खंड के किसी भी अधिकारी/कर्मचारी ने गॉव की दयनीय स्थिति पर संज्ञान नहीं लिया है इससे साफ जाहिर होता हैं कि वास्तविक ग्राम पंचायत देवरी के प्रधान के खिलाफ कोई भी अधिकारी मुँह तक नहीं खोलता।ग्रामीणों की शिकायत पर कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई तो ग्रामीण प्रधान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए मजबूर होंगे।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो