Kasganj news कलेक्ट्रेट सभागार में विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान से संबंधित बैठक हुई आयोजित

Sep 23, 2025 - 16:48
 0  2
Kasganj news कलेक्ट्रेट सभागार में विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान से संबंधित  बैठक हुई आयोजित

जिलाधिकारी प्रणय सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में माह अक्टूबर में संचालित किये जाने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान से संबंधित प्रथम जनपद स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई आयोजित। कासगंज: जिलाधिकारी प्रणय सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में माह अक्टूबर 2025 में संचालित किये जाने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान से संबंधित प्रथम जनपद स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सभी अधिशाषी अधिकारियों को निर्देशित किया कि नगरीय क्षेत्रों में एवं जिला पंचायत राज अधिकारी/खण्ड विकास अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों में जिले में संचारी रोगों के नियंत्रण हेतु एण्टीलार्वा दवा का छिडकाव एवं फॉगिंग, साफ-सफाई नियंमित करायें। जिलाधिकारी द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारी को आंगनवाडी कार्यकत्रियों को आशाओं के साथ दस्तक अभियान में सर्वे करने हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्कूलों में यदि कोई वच्चा 03 दिनों तक अनुपस्थित हो या बुखार की क्लस्टरिंग हो तो उसकी सूचना संबंधित ब्लॉक के अधीक्षक/ आर0बी0एस0 टीम को सूचित करें। जिलाधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित फूड सेफ्टी विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि स्कूलों एवं बाजार में असुरक्षित तरीके से तैयार खाद्य पदार्थों, कटे, सडे, गले फलों की विक्री पर रोक लगायें। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि जनमुदाय में चूहे/छछूदरों से होने वाली बीमारियों से वचाव के उपाय हेतु जागरूकता लायें पशुपालन विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि जनमुदाय में सूकरों से होने वाली बीमारियों से वचाव के उपाय हेतु जागरूकता लायें। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अन्य विभागों द्वारा की जा रही गतिविधियों की रिर्पाेटिंग एवं समीक्षा कर समन्वय से सभी गतिविधियों को संपादित करायें। बैठक के अन्त में जिलाधिकारी द्वारा समस्त विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान माह अक्टूबर 2025 से संबधित शासनादेश के अनुसार समस्त प्रशिक्षण एवं गतिविधियों अन्तर्विभागीय समन्वय से निर्धारित तिथियों पर संपन्न करायेें। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला चिकित्सा अधीक्षक, जिला परियोजना निदेशक, मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो