Kasganj news गंगा समिति द्वारा सोरों घाट पर स्वच्छता अभियान, स्वच्छता शपथ, हस्ताक्षर अभियान एवं स्वच्छता रैली का आयोजन किया

Sep 23, 2025 - 16:26
 0  2
Kasganj news गंगा समिति द्वारा सोरों घाट पर स्वच्छता अभियान, स्वच्छता शपथ, हस्ताक्षर अभियान एवं स्वच्छता रैली का आयोजन किया

कासगंज गंगा समिति द्वारा सोरों घाट पर स्वच्छोत्सव के अंतर्गत "स्वच्छता ही सेवा" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गंगा नदी एवं घाटों की स्वच्छता के प्रति जनमानस को जागरूक करना रहा। इस अवसर पर श्रीमति द्रौपदी देवी जाजू सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज कासगंज, श्री भागीरथी इंटर कॉलेज सोरों एवं SGM जूनियर हाई स्कूल सोरों के छात्र-छात्राओं, अध्यापकों एवं प्रधानाचार्यों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता अभियान, स्वच्छता शपथ, हस्ताक्षर अभियान एवं स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं ने नारे एवं जनसंदेशों के माध्यम से लोगों को गंगा नदी एवं घाटों को स्वच्छ रखने की अपील की। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि जीवन का अनिवार्य हिस्सा है। गंगा एवं घाटों की पवित्रता बनाए रखना हमारी सामाजिक जिम्मेदारी है। सभी को मिलकर यह संकल्प लेना होगा कि हम स्वयं स्वच्छ रहेंगे और समाज को स्वच्छ रखने में योगदान देंगे। कार्यक्रम में प्रभागीय वनाधिकारी संजीव कुमार, वरिष्ठ भाजपा नेता नवल किशोर कुलश्रेष्ठ, राधाकृष्ण दीक्षित सदस्य शिक्षा सेवा चयन आयोग उत्तर प्रदेश एवं नदी एवं जल संरक्षण समिति सदस्य जल मंत्रालय, सोमवती शर्मा (प्रधानाचार्या), क्षेत्रीय वन अधिकारी विवेक कुमार तथा जिला परियोजना अधिकारी सुजीत कुमार की गरिमामयी उपस्थिति रही। स्वच्छोत्सव के सफल आयोजन से उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं नागरिकों में गंगा संरक्षण और स्वच्छता के प्रति नई चेतना जाग्रत हुई।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो