सकतपुर में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, इलाके में फैली सनसनी
सकतपुर में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, इलाके में फैली सनसनी
सदर विधायक और पुलिस मौके पर पहुंचे, जांच जारी
एटा। मलावन थाना क्षेत्र के सकतपुर गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब गांव के बाहर एक पेड़ से युवक का शव लटका हुआ मिला। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाया। घटना की गंभीरता को देखते हुए सदर विधायक विपिन कुमार डेविड भी मौके पर पहुंचे और अधिकारियों से जानकारी कर पीड़ित को न्याय दिलाने का जोर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की शिनाख्त कर ली गई है, हालांकि अभी मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। इलाके में घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है — आत्महत्या है या फिर इसमें कोई साजिश छिपी है, इसका पता जांच के बाद ही चलेगा।





