प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन (भारत) का 8वां स्थापना दिवस समारोह संपन्न, पत्रकारिता की चुनौतियों पर हुई चर्चा
प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन (भारत) का 8वां स्थापना दिवस समारोह संपन्न, पत्रकारिता की चुनौतियों पर हुई चर्चा
फर्रूखाबाद। — प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन (भारत) का **8वां स्थापना दिवस एवं पत्रकार सम्मेलन** आज **नव भारत सभा कक्ष, ठंडी सड़क, फर्रूखाबाद** में भव्य रूप से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में **स्थानीय, क्षेत्रीय एवं दिल्ली, जयपुर सहित अन्य जनपदों से पधारे पत्रकारों** ने शिरकत की। सम्मेलन का उद्देश्य पत्रकारिता के वर्तमान परिदृश्य, उसके भविष्य और आज के दौर में पत्रकारों के सामने आने वाली चुनौतियों पर चर्चा करना रहा। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुई। इसके उपरांत वरिष्ठ पत्रकारों एवं विषय-विशेषज्ञों ने बदलते मीडिया परिवेश में **नैतिक पत्रकारिता, सोशल मीडिया की भूमिका, तथ्यों की शुद्धता और पत्रकार सुरक्षा** जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार रखे।
इस अवसर पर एसोसिएशन के महासचिव श्री संजय शर्मा ने सुराग ब्यूरो के प्रधान संपादक राम प्रसाद माथुर को मंचासीन कर सभी आगंतुकों एवं विशिष्ट अतिथियों का **प्रतीक चिन्ह, प्रशस्ति पत्र एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मान** किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि “पत्रकार समाज का दर्पण होते हैं और उनकी जिम्मेदारी आज के समय में और अधिक बढ़ गई है। पत्रकारिता केवल खबरें देने का माध्यम नहीं, बल्कि सामाजिक सुधार का सशक्त साधन है।” वक्ताओं ने कहा कि आज के डिजिटल युग में पत्रकारों के सामने जहां एक ओर **सूचना की तीव्रता** है, वहीं दूसरी ओर **भ्रामक तथ्यों और अफवाहों से बचना** एक चुनौती बन चुका है।
उन्होंने युवाओं से **संवेदनशील, सटीक और जिम्मेदार पत्रकारिता** करने का आह्वान किया। कार्यक्रम के अंत में एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा **वरिष्ठ पत्रकारों एवं सामाजिक योगदानकर्ताओं को सम्मानित** किया गया। साथ ही, सभी ने पत्रकार एकता एवं सहयोग की भावना को बनाए रखने का संकल्प लिया।





