कासगंज पुलिस द्वारा नाबालिक को बहला फुसलाकर ले जाने एवं दुष्कर्म के अभियोग में वांछित 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार
थाना सहावर पुलिस द्वारा नाबालिक को बहला फुसलाकर ले जाने एवं दुष्कर्म के अभियोग में वांछित 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार, न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।
पुलिस अधीक्षक कासगंज अंकिता शर्मा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती के पर्यवेक्षण में जनपद में वांछित अभि0गण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी सहावर शाहिदा नसरीन के नेतृत्व में दिनांक 09.09.2025 को थाना सहावर पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 472/2025 धारा 131/352/137(2)/87 बीएनएस में वांछित अभियुक्त मोहम्मद समीर पुत्र वकील अहमद निवासी ग्राम कनोई थाना सहावर जनपद कासगंज को थाना सहावर पुलिस द्वारा आज दिनांक 21.09.2025 को सहावर-अमांपुर रोड पर रेलवे फाटक कस्बा सहावर से चमन कुमार गोस्वामी, प्रभारी निरीक्षक थाना सहावर जनपद कासगंज ने अपनी टीम के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 64(1)/115(2)/351(2) बीएनएस व ¾ पोक्सो एक्ट की वृद्धि करते हुए अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।





