बालिका से छेड़छाड़ का आरोपी तांत्रिक गिरफ्तार
बालिका से छेड़छाड़ का आरोपी तांत्रिक गिरफ्तार
फर्रुखाबाद/मोहम्मदाबाद । झाड़फूंक करनें के बहाने बालिका के साथ छेड़छाड़ करनें का आरोप एक वृद्ध तांत्रिक पर लगा है| पुलिस नें उसे गिरफ्तार कर जमकर खातिरदारी की| कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लखरौआ निवासी तांत्रिक अनिल कुमार पुत्र गोविन्द प्रसाद ने 13 वर्षीय बालिका के पेट में दर्द को झाड़फूंक से ठीक करनें का भरोसा दिया| बालिका के भाई के सामने ही तांत्रिक छेड़छाड़ करने लगा| पुलिस के एफआईआर दर्ज कर ली थी| शाम को पुलिस नें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।





