Etah नवनियुक्त अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम सम्पन्न
Etah नवनियुक्त अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम सम्पन्न
एटा। – व्यवसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का सीधा प्रसारण एटा जनपद के एनआईसी सभागार में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। राजधानी लखनऊ स्थित लोक भवन में आयोजित मुख्य समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और विभागीय मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने चयनित 1510 अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में इस अवसर को प्रदेश के इतिहास का "स्वर्णिम अध्याय" बताते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की नीतियां योग्यता, पारदर्शिता और प्रतिबद्धता को प्राथमिकता देती हैं। कार्यक्रम में विभागीय मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि यह नियुक्ति पत्र केवल रोजगार का साधन नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता और उज्ज्वल भविष्य की नींव है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार का लक्ष्य उत्तर प्रदेश को कौशल विकास और उद्यमशीलता का अग्रणी केंद्र बनाना है।
एटा के एनआईसी सभागार में आयोजित जनपद स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगरपालिका परिषद एटा की चेयरमैन सुधा गुप्ता और मुख्य विकास अधिकारी नागेन्द्र नारायण मिश्र की उपस्थिति में नवचयनित अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। जनपद एटा के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में नियुक्त 6 अनुदेशकों में श्रीमती वीनेश राजपूत (ड्राफ्ट्समैन सिविल), अमित कुमार (कोपा), नारद कुमार (मैकेनिक एग्रीकल्चर मशीनरी), अमित कुमार गुप्ता (इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक), रजत पाल (वर्कशॉप कैलकुलेशन एवं साइंस), राजकुमार (वायरमैन) शामिल रहे। वहीं, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जलेसर, एटा में नियुक्त 3 अनुदेशकों में श्रीमती सीमा (फैशन डिजाइन टेक्नोलॉजी), मुकुल आनंद (कोपा) और संग्राम सिंह (वेल्डर) को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर चेयरमैन सुधा गुप्ता ने नवनियुक्त अनुदेशकों को बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए लगातार कार्य कर रही है।
मुख्य विकास अधिकारी नागेन्द्र नारायण मिश्र ने अपने संबोधन में कहा कि इन नियुक्तियों से जनपद के प्रशिक्षण संस्थानों की कार्यक्षमता और गुणवत्ता में वृद्धि होगी। कार्यक्रम में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एटा के नोडल प्रधानाचार्य दीपक कुमार यादव, जलेसर आईटीआई के प्रधानाचार्य अशोक कुमार शर्मा, प्रभारी कार्यदेशक मलिखान सिंह समेत कई अनुदेशक और स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।





