समर्थ उत्तर प्रदेश विकसित उत्तर प्रदेश@ 2047 के सफल आयोजन के संबंध में बैठक हुई
समर्थ उत्तर प्रदेश विकसित उत्तर प्रदेश@ 2047 के सफल आयोजन के संबंध में बैठक हुई
एटा। समर्थ उत्तर प्रदेश – विकसित उत्तर प्रदेश @2047 कार्यक्रम के सफल एवं गरिमापूर्ण आयोजन हेतु जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिंह द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 नागेंद्र नारायण मिश्र की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि शासन की मंशानुसार दिनांक 09 एवं 10 सितम्बर 2025 को जनपद एटा में नामित प्रबुद्धजनों द्वारा समाज के विभिन्न वर्गों से संवाद स्थापित किया जाएगा। इसमें शिक्षक, छात्र-छात्राएँ, महिलाएँ, कृषक,व्यापारी,मीडिया प्रतिनिधि, ग्राम प्रधान एवं आमजन सम्मिलित होंगे।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षु छात्र छात्राओं एवं प्रवक्ताओं से,कृषि विज्ञान केंद्र अवागढ़ में कृषकों,एफपीओ,प्रगतिशील किसानों से, कलेक्टरेट सभागार में उद्यमियों,मीडिया कर्मियों,व्यापार संगठनों के प्रतिनिधियों,स्वयं सहायता समूहो से विकासखंड शीतलपुर में प्रधान,कृषक,आम जन सामान्य से एवं जवाहरलाल नेहरू डिग्री कॉलेज में प्रोफेसर,छात्र -छात्राओ से जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस संवाद का मुख्य उद्देश्य प्रदेश की भावी विकास रूपरेखा ‘विजन 2047’ को जनसहभागिता से तैयार करना है। संवाद कार्यक्रमों के दौरान प्राप्त सुझावों को डिजिटली संकलित कर क्यूआर कोड के माध्यम से पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा, जिससे आमजन के विचार सीधे प्रदेश के दीर्घकालिक विकास दस्तावेज़ का हिस्सा बन सकें। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे इस अभियान में सक्रिय सहयोग सुनिश्चित करें और अधिकाधिक नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित कराएँ।
उन्होंने कहा कि “विजन 2047 केवल शासन का नहीं बल्कि प्रत्येक नागरिक का सपना है। जनपद एटा की सक्रिय भागीदारी से यह दस्तावेज़ वास्तव में जनता का विकास दृष्टि पत्र बनेगा।”जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी प्रदीप कुमार ने सभी अधिकारियों को दिए गए दायित्वों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की, इस दौरान सभी जिला स्तरीय अधिकारी आदि मौजूद रहे।





