Saurabh Chandrakars Wedding: इन दिनों ऑनलाइन सट्‌टे के कारोबार सौरभ चंद्राकर सहित 17 स्टार्स ED के रडार पर, 5 हजार करोड़ का मामला

Sep 17, 2023 - 10:34
 0  21
Saurabh Chandrakars Wedding: इन दिनों ऑनलाइन सट्‌टे के कारोबार सौरभ चंद्राकर सहित 17 स्टार्स ED के रडार पर, 5 हजार करोड़ का मामला
Follow:

मुम्बई । इन दिनों ऑनलाइन सट्‌टे का कारोबार चलाने वाले सौरभ चंद्राकर ED के रडार पर है। सौरभ चंद्राकर ने फरवरी में दुबई में शादी की थी और उनकी शादी में बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने भी शिरकत की। सौरभ ने अपनी शादी में करीब 200 करोड़ रुपये खर्च किए थे, जिसमें से यह पैसा इवेंट कंपनी और बॉलीवुड सितारों तक पहुंचा।

इस मामले में अब शादी में शामिल होने वाले 17 हस्तियों को ED द्वारा जांच के दायरे में घेर लिया गया है। ED की लिस्ट में बॉलीवुड की कई हस्तियों के नाम सौरभ चंद्राकर की शादी में सनी लियोनी, नेहा कक्कड़, एली एवराम, आतिफ असलम, राहत फतेह अली खान, अली असगर , विशाल दादलानी, टाइगर श्रॉफ, भाग्यश्री , पुलकित सम्राट, कृति खरबंदा, नुसरत भरूचा, कृष्णा अभिषेक जैसे दर्जन भर बॉलीवुड सितारों ने हिस्सा लिया था।

 वहीं, अब टाइगर श्रॉफ, सनी लियोन, गायिका नेहा कक्कड़ सहित कई पॉपुलर लोगों का नाम ED की लिस्ट में शामिल है। 5,000 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच कर रही ED बता दें कि ED दुबई से ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप को चलाने वाले सौरभ चंद्राकर और उनके बिजनेस पार्टनर रवि उप्पल के खिलाफ 5,000 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग आरोप के मामले में जांच में जुटी हुई है।

बताते चलें कि सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल वांटेड दोनों ही छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों वांटेड है। बॉलीवुड सितारों को हुआ 40 करोड़ का भुगतान रिपोर्ट्स के मुताबिक और ईडी सूत्रों की मानें तो साल 2022 में सौरभ चंद्राकर ने दुबई के 7 स्टार होटल में पार्टी की थी, जिसमें शामिल होने वाले बॉलीवुड सितारों को 40 करोड़ रुपये का भुगतान हुआ।

इसके साथ ही बता दें कि बॉलीवुड के कुछ सितारें महादेव ऑनलाइन बुक एप्प का भी प्रचार करते है, जिनके कई वीडियो भी सामने आए हैं। हालांकि अभी ED ने आधिकारिक तौर पर उन बॉलीवुड हस्तियों के नामों का खुलासा नहीं किया है जिन्हें ऐप के विज्ञापनों में देखा गया है।