शकुन्तला देवी शिक्षण संस्थान में मनाया गया खेल दिवस, मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस पर हुई प्रतियोगिताएं

Aug 30, 2025 - 18:54
 0  2
शकुन्तला देवी शिक्षण संस्थान में मनाया गया खेल दिवस, मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस पर हुई प्रतियोगिताएं

शकुन्तला देवी शिक्षण संस्थान में मनाया गया खेल दिवस, मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस पर हुई प्रतियोगिताएं

कायमगंज/ फर्रुखाबाद। शकुन्तला देवी शिक्षण संस्थान के प्रांगण में 29 अगस्त को महान खेल नायक मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में खेल दिवस का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विद्यालय की प्रबंधिका मोनिका अग्रवाल रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओं द्वारा खो-खो मैच से की गई, जिसमें जूनियर और सीनियर वर्ग के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। जूनियर वर्ग की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इस मैच को जीत लिया। इसके बाद गोला फेंक प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें तीन अलग-अलग वर्गों में प्रतिस्पर्धा हुई - सब जूनियर (कक्षा 6 से 8), जूनियर (कक्षा 9 से 12) और सीनियर (बीए प्रथम से बीए तृतीय वर्ष तक)। बालकों की दौड़, बाल्टी दौड़, रिंग दौड़ और जूडो प्रतियोगिता जैसे खेलों में भी छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

जूडो प्रतियोगिता में 40 किलो वर्ग में जानवी, 57 किलो में कोमल और जाह्नवी, तथा 48 किलो में प्रज्ञा और छवि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कुर्सी दौड़ में आस्था ने प्रथम, अनुष्का ने द्वितीय और निधी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बाल्टी दौड़ में भानू सिंह ने प्रथम, पवन ने द्वितीय और धीरेश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के समापन पर मुख्य अतिथि श्रीमती मोनिका अग्रवाल ने खेल दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला और विजेता छात्राओं को पुरस्कार देकर उन्हें प्रोत्साहित किया। उन्होंने बच्चों से कहा कि ऐसे ही मेहनत और निष्ठा के साथ वे विद्यालय और परिवार का नाम रोशन करें। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सुतीक्षण श्रीवास्तव ने भी सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में डॉ. अरुण पाठक द्वारा सफल संचालन किया गया। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्राएं भी उपस्थित रहे।