सपा से निष्कासन के बाद जिला पंचायत सदस्य ने जिलाध्यक्ष पर लगाए गम्भीर आरोप
सपा से निष्कासन के बाद जिला पंचायत सदस्य ने जिलाध्यक्ष पर लगाए गम्भीर आरोप
समाजवादी लिखना तक नहीं आता और उनके खून में समाजवाद नहीं है-शाहरूख राज।
कासगंज। समाजवादी पार्टी से छह साल के लिए निष्कासन के बाद तहसील पटियाली के कस्बा गंजडुंडवारा निवासी पूर्व सपा नेता व जिला पंचायत सदस्य शाहरुख राज ने जिलाध्यक्ष विक्रम यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनके आरोपों से सपा में हलचल मच गई है और वायरल वीडियो को लेकर सपा का गढ कहे जाने वाले पटियाली विधानसभा क्षेत्र मे कार्यकर्ताओं और समर्थकों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। वही पंचायत चुनाव से पहले सपा में अंदरूनी रार खुलकर सामने आ गई है। वायरल वीडियो में शाहरुख राज ने स्पष्ट कहा कि जिलाध्यक्ष विक्रम यादव लगातार पार्टी के साथ गद्दारी करते रहे हैं और आगे भी करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि यादव समाज का बड़ा वर्ग उनके साथ खड़ा रहता है, इसी कारण उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया। उन्होंने वीडियो में कहा है कि विगत दिनों में उनके द्वारा की गई। 25 किलोमीटर की पदयात्रा, नेताजी मुलायम सिंह यादव की मूर्ति स्थापना और पटियाली बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में सक्रियता जिलाध्यक्ष को नागवार गुजरी। जबकि वे स्वयं सांसद के साथ केवल एक बार ही बाढ़ग्रस्त क्षेत्र गए थे।
वीडियो में शाहरुख राज ने यह भी आरोप लगाया कि “आपने मुझे जिला पंचायत चुनाव में एक करोड़ रुपये का ऑफर दिया था, लेकिन मैंने ठुकरा दिया। मैंने कभी आपका फोटो फ्लेक्स और बैनरों पर नहीं लगाया, यही वजह रही कि मुझे निष्कासित कर दिया गया। इसके अलावा उन्होंने जिलाध्यक्ष की क्षमता और समाजवादी विचारधारा पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें “समाजवादी” लिखना तक नहीं आता और उनके खून में समाजवाद नहीं है। शाहरुख राज ने वीडियो में दावा किया है कि बिना पार्टी संविधान पढ़े उन्हें गलत तरीके से निष्कासित किया गया है। उन्होंने वीडियो में जिलाध्यक्ष विक्रम यादव को चुनौती दी है कि विक्रम यादव कहीं से भी पंचायत चुनाव लड़ लें, मैं उनके सामने चुनाव लड़ूंगा। वह गद्दार हैं और गद्दार ही रहेंगे। कैप्शन- पूर्व सपा नेता व जिला पंचायत सदस्य शाहरुख राज का फाइल फोटो।





