जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुए संपूर्ण समाधान दिवस में 25 शिकायतों का कराया गया निस्तारण
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुए संपूर्ण समाधान दिवस में 25 शिकायतों का कराया गया निस्तारण
प्राप्त शिकायतों की निस्तारण प्रक्रिया ठीक ना होने पर ही लगता है हर बार शिकायतों का अंबार , निस्तारण तत्काल और समुचित ढंग से कराने का डीएम ने दिया एसडीएम को निर्देश
कायमगंज/ फर्रुखाबाद सम्पूर्ण समाधान दिवस में एक ही शिकायत बार – बार आने पर डीएम संख्त दिखे। उन्होंने एसडीएम को संमुचित ढंग से निस्तारण कराने के निर्देश दिए । राजस्व व पुलिस की शिकायते सबसे ज्यादा आज फिर आयीं ।
सम्पूर्ण समाधान दिवस जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह व एसपी विकास कुमार की मौजूदगी में हुआ। फरियादियों में कलाखेल गिर्द निवासी तहसीन पुत्र बन्ने खां ने कहा वह सीएचसी में इलाज के लिए गया था। वहां डाक्टर के द्वारा उसे बाहर से दवाईयां लाने को कहा गया।
पांच दिन पहले बलगम की जांच कराई थी। स्लाईड मौजूद न होने के कारण अब तक जांच नहीं हो पाई है। अन्य जांचे बाहर से कराई गई है। उन्होंने कार्रवाई की मांग की। इस पर डीएम ने अधीक्षक डा. विपिन कुमार को संख्त निर्देश दिए। थाना शमसाबाद क्षेत्र के गांव ढुबरी निवासी रामदुलारी फरियाद करते हुए फूट – फूट कर रो पड़ी और कहा एक व्यक्ति उसके खेत में कब्जा किए है। इस पर जांच के निर्देश दिए गए। कंपिल थाना क्षेत्र के बिल्सड़ी गांव के निवासी ओम शिव चतुर्वेदी ने पूर्व ब्लाक प्रमुख व पूर्व प्रधान के द्वारा विकास कार्यो में किए गये गड़बड़झाले में रिकवरी के आदेश होने के वाबजूद भी , अभी तक रिकवरी न किये जाने का मामला उठाते हुए शिकायती पत्र सौंपा ।
कंपिल निवासी अनवर जमाल खां पुत्र अकील खां ने नरैनामऊ में अपनी जेसीबी व ट्रैक्टर से कूड़ा हटाने का कार्य किया था। जब दो संबंधित व्यक्तियों से भुगतान के लिए कहा तो वह टाल देते है। जब पुलिस से शिकायत की गई आरोपितों ने थाने में बुलाकर धमकाया और कहा कि उसके खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज करा देंगे। इस पर इंस्पेक्टर को जांच के निर्देश दिए गए। मेरापुर क्षेत्र के गांव खलवारा निवासी ऊदल सिंह, गुंजा देवी, शैलेष ने शिकायत की और कहा क्षेत्रीय लेखपाल ने पैमाईश की थी लेकिन गांव के दो भाई दबंगई के बल पर सड़क पर कब्जा लेना चाहते है ।
जिसमें एसडीएम को निर्देश दिए गए। गढ़ी इज्जत खां निवासी शबाना मंसूरी पत्नी सौकत अली ने कहा कि उसकी पुस्तैनी मकान में अवैध कब्जा करने वाले लोग धमकी दे रहे है। शमसाबाद निवासी फूलचंद्र, रामसनेही व बाबूराम ने आंबेडकर पार्क की जगह पर कब्जा करने वाले लोगो के खिलाफ शिकायत की। नवाबगंज क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला के साथ छेड़छाड़ व धमकी देने का प्रार्थना पत्र दिया गया। बार – बार एक ही शिकायते आने पर डीएम से पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कई शिकायते पैमाईश से संबंधित होती। कुछ आनलाइन व कुछ आफ लाइन पैमाईश की है। आफ लाइन में राजस्व कर्मी नहीं जा रहे है। इसको लेकर एसडीएम को दिशा निर्देश दिए गए है और कहा गया है कि टाइम लाइन बना कर रखे। कुछ शिकायते मेंड तोड़ने तो किसी के मकान पर दूसरा व्यक्ति द्वारा अनावश्यक हस्तक्षेप करने की भी आ रही है। इसको लेकर पुलिस को दिशा निर्देश दिए गए है । जिसमें रेवन्यू के लोग भी रहेंगे। वह सभी प्रपत्र भी देखेंगे। पहले समझाया जाएगा।
न्यायोचित निस्तारण किया जाए। बिजली विभाग के अधिकारियों के फोन न उठाने के सवाल पर डीएम ने कहा कि बिजली विभाग के अधिकारियों को बुलाकर संख्त निर्देश दिए गए है। जो भी शिकायते आई है। उसका सही समाधान किया जाए। इस दौरान 145 शिकायते आई, जिसमें राजस्व विभाग की 65, पुलिस 45, विकास विभाग 15 व अन्य 20 आई । मौके पर 25 का निस्ताण किया गया। इस अवसर पर विधायक डा. सुरभि ने भी फरियाद सुनी। समाधान दिवस में एसडीएम यदुवंश कुमार, सीओ सोहराब आलम, तहसीलदार आलोक कटियार आदि विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।