एटा फर्रुखाबाद डिपो बसों की आमने-सामने भिड़ंत, दर्जनों यात्री घायल

Aug 27, 2025 - 21:20
 0  150
एटा फर्रुखाबाद डिपो बसों की आमने-सामने भिड़ंत, दर्जनों यात्री घायल

एटा फर्रुखाबाद डिपो बसों की आमने-सामने भिड़ंत, दर्जनों यात्री घायल

कायमगंज (फर्रुखाबाद) कायमगंज-फर्रुखाबाद मार्ग पर बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। सुबह करीब 7 बजे बेरिया मोड़ के पास एटा डिपो और फर्रुखाबाद डिपो की दो रोडवेज बसों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बसों में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पाकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालकर सीएचसी में भर्ती कराया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, फर्रुखाबाद से दिल्ली जा रही रोडवेज बस का ड्राइवर तेज गति से वाहन चला रहा था। बेरिया मोड़ के पास संतुलन बिगड़ने पर बस सामने से आ रही एटा डिपो की बस से जा भिड़ी। टक्कर के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।

हादसे में एटा डिपो के ड्राइवर मोहन सिंह (निवासी सैलार, जिला एटा) और कंडक्टर आदेश कुमार (निवासी छिबरामऊ) गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं फर्रुखाबाद डिपो के कंडक्टर अतुल (निवासी जैथरा) को भी चोटें आईं। हादसे के बाद फर्रुखाबाद डिपो का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। घायलों में दीपक पुत्र वीरेंद्र कुमार, वीरेंद्र कुमार पुत्र गोवर्धन (निवासी नगला नान, थाना शमशाबाद), अंजलि श्रीवास्तव पत्नी रणजीत सिंह (निवासी उखरा, जसमई दरवाजा, फर्रुखाबाद) शामिल हैं। अंजलि ने बताया कि वह दवा लेने आगरा जा रही थीं और बस का ड्राइवर बहुत तेज गाड़ी चला रहा था।

इसके अलावा रवीश कुमार पुत्र नरसिंह (निवासी घटौसा, थाना अल्लाहगंज, शाहजहांपुर) और पुष्पेंद्र सिंह पुत्र चंद्र प्रकाश (निवासी नगला सेठ, थाना शमशाबाद) भी घायल हुए हैं। करीब 50 से 100 यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। सूचना पर पहुंची डायल 112 और कोतवाली पुलिस ने मौके पर जांच-पड़ताल की और यातायात सुचारु कराया। वहीं घायलों का इलाज कायमगंज के सरकारी अस्पताल में जारी है। दूसरी ओर, कई यात्रियों ने अन्य बसों से अपने-अपने गंतव्यों के लिए रवाना होना शुरू कर दिया।