बाढ में घिरे गांव से गर्भवती महिला को वोट लाया गया अस्पताल

बाढ में घिरे गांव से गर्भवती महिला को वोट लाया गया अस्पताल
कायमगंज / फर्रुखाबाद। मामला बाढ़ प्रभावित क्षेत्र कंपिल का है । जहां गर्भवती महिला अपने मायके में आई हुई थी । अचानक प्रसव पीड़ा से परेशान होने लगी । जिसका अस्पताल लाकर सुरक्षित प्रसव होने पर परिजनों ने राहत की सांस ले डाक्टरों के सक्रियता पूर्ण सहयोग पर संतोष व्यक्त किया । जनपद कासगंज के थाना दरियावगंज के गांव ककराला निवासी पूनम कुछ दिन पहले अपने पिता के घर राईपुर चिनहटपुर (कंपिल ) आयी थीं, अचानक आई बाढ़ के कारण अपने घर नहीं लौट सकीं। मंगलवार सुबह प्रसव पीड़ा शुरू होने पर परिजन एक निजी वोट से कंपिल सीएचसी लेकर पहुंचे।
अस्पताल में मौजूद पुरुष चिकित्सक ने तुरंत महिला की स्थिति देखी और सुरक्षित प्रसव के लिए उन्हें कायमगंज अस्पताल ले जाने की सलाह दी। करीब 10 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद दोपहर में महिला का सुरक्षित प्रसव हुआ। चिकित्साधिकारी कायमगंज डॉ. शोभित शाक्य ने बताया कि महिला का दोपहर 11 बजकर 20 मिनट पर सुरक्षित प्रसव हुआ। उन्होंने यह भी बताया कि महिला सीधे कायमगंज अस्पताल ही आई थीं कंपिल अस्पताल नहीं पहुंची थीं। चिकित्सक के अनुसार जच्चा – बच्चा दोनों स्वस्थ हैं ।