सहावर पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए 02 अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद कासगंज के सभी थाना क्षेत्र में अवैध जुआ/सट्टा के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर राजू निषाद के नेतृत्व में, दिनांक 15.09.2023 को थाना सहावर पुलिस द्वारा, मुखबिर खास की सूचना पर, 02 अभियुक्तगण को 01अभियुक्त पीतम्बर पुत्र मेघनाथ निवासी नाथूपुर थाना सहावर जनपद कासगंज 02 शानू पुत्र शक्ति हसन निवासी ग्राम कनोई थाना सहावर जनपद कासगंज को सट्टा की खाईबाडी करते हुए, समय करीब 20.50 बजे, गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की, मौके से अभियुक्तगण के कब्जे से कुल 2240/- रूपये नकद, 08 नोट बुक, 10 सादा कागज, 03 मोबाइल, 02 कलम, 01 तख्ती व 01 कार्बन बरामद किए गये जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 293/2023 धारा ¾ सार्वजनिक जुआ/सट्टा अधि0 पंजीकृत किया गया बाद आवश्यक विधिक कार्यवाही, अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय भेजा गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण- 01. पीतम्बर पुत्र मेघनाथ निवासी नाथूपुर थाना सहावर जनपद कासगंज । 02. शानू पुत्र शकी हसन निवासी ग्राम कनोई थाना सहावर जनपद कासगंज । गिरफ्तार अभियुक्त पीतम्बर उपरोक्त का आपराधिक इतिहास- • मु0अ0सं0 293/2023 धारा ¾ सार्वजनिक जुआ/सट्टा अधि0 थाना सहावर जनपद कासगंज • मु0अ0सं0 213/2022 धारा 13 सार्वजनिक जुआ/सट्टा अधि0 थाना सहावर जनपद कासगंज गिरफ्तार अभियुक्त शानू उपरोक्त का आपराधिक इतिहास- • मु0अ0सं0 293/2023 धारा ¾ सार्वजनिक जुआ/सट्टा अधि0 थाना सहावर जनपद कासगंज • मु0अ0सं0 60/2023 धारा 323/504/506 भादवि थाना सहावर जनपद कासगंज बरामदगी- • कुल 2240/- रूपये नकद व 08 नोट बुक, 10 सादा कागज, 03 मोबाइल, 02 कलम, 01 तख्ती व 01 कार्बन बरामद । पुलिस टीम- • थानाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह, थाना सहावर जनपद कासगंज मय टीम ।