वीरांगना अवंति बाई लोधी की जयंती पर मिरहची में भव्य शोभायात्रा का आयोजन

Aug 24, 2025 - 17:39
 0  3
वीरांगना अवंति बाई लोधी की जयंती पर मिरहची में भव्य शोभायात्रा का आयोजन

वीरांगना अवंति बाई लोधी की जयंती पर मिरहची में भव्य शोभायात्रा का आयोजन

 मिरहची । एटा — आज वीरांगना अवंति बाई लोधी जी की जन्म जयंती के अवसर पर मिरहची में एक भव्य एवं ऐतिहासिक शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इस आयोजन में क्षेत्र के विधायक मारहरा श्री वीरेंद्र सिंह लोधी एवं ब्लॉक प्रमुख श्री पुष्पेंद्र लोधी ने सहभागिता कर श्रद्धांजलि अर्पित की। शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होकर गुज़री, जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्रीयजन, सामाजिक कार्यकर्ता, महिलाएं, युवा एवं गणमान्य नागरिक सम्मिलित हुए। शोभायात्रा के दौरान ढोल-नगाड़ों, बैंड-बाजों एवं झांकियों के माध्यम से वीरांगना के जीवन, बलिदान और संघर्ष को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया गया।

 इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख श्री पुष्पेंद्र लोधी ने आयोजन समिति एवं समस्त क्षेत्रवासियों को इस अद्भुत आयोजन के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा, *"वीरांगना अवंति बाई लोधी जी का बलिदान हम सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत है। उनका साहस, स्वाभिमान और मातृभूमि के प्रति समर्पण हमें सदैव याद रखना चाहिए।"* विधायक श्री वीरेंद्र सिंह लोधी ने भी सभा को संबोधित करते हुए वीरांगना के अद्वितीय योगदान को नमन किया और युवाओं से उनके पदचिह्नों पर चलने का आह्वान किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और भारत माता की जय के नारों के साथ हुआ। आयोजन को सफल बनाने में स्थानीय प्रशासन, पुलिस विभाग एवं आयोजन समिति की भूमिका सराहनीय रही।