कासगंज पुलिस की अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध कार्यवाही जारी, 01 शातिर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में, जनपद में अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, क्षेत्राधिकारी नगर श्री अजीत चौहान के नेतृत्व में, आज दिनांक 16.09.2023 को, थाना कासगंज पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर, अवैध मादक पदार्थ (डायजापाम) की तस्करी करते हुए, 01 शातिर अभियुक्त को तरौरा प्राथमिक विद्यालय के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की, गिरफ्तार अभि0 के कब्जे से 650 ग्राम अवैध डायजापाम नशीला पाउडर बरामद किया गया, बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 638/2023 धारा 8/22 NDPS ACT पंजीकृत कर, नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण – • किशनवीर उर्फ कुक्कू पुत्र गंगा सिंह उर्फ गंगाधीन निवासी ग्राम मुरगवा थाना मारहरा जनपद एटा । बरामदगी का विवरण – • 650 ग्राम अवैध डायजापाम नशीला पाउडर बरामद । गिरफ्तार अभि0 का आपराधिक इतिहास- • मु0अ0सं0 638/2023 धारा 8/22 NDPS ACT थाना व जनपद कासगंज । • मु0अ0सं0 379/2020 धारा 21/22 NDPS ACT थाना ढोलना जनपद कासगंज । पुलिस टीम – • प्र0नि0 हरिभान सिंह राठौर थाना व जनपद कासगंज मय टीम ।