Farrukhabad : बाढ़ में मासूम की मौत: गांव में पसरा मातम, मां बेसुध, पिता गम में डूबे

बाढ़ में मासूम की मौत: गांव में पसरा मातम, मां बेसुध, पिता गम में डूबे
अमृतपुर/फर्रुखाबाद। अमृतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत करनपुर दत्त के मजरा भुढ़ियन में शनिवार को उस समय हाहाकार मच गया जब शुक्रवार से लापता चल रहे 9 वर्षीय मासूम का शव बाढ़ के पानी में तैरता मिला। मासूम की मौत की खबर सुनकर पूरे गांव में मातम छा गया और घर-घर से रोने की आवाजें गूंज उठीं। मृतक बच्चे की पहचान हिमांशु राजपूत पुत्र रामरतन के रूप में हुई है। वह चार भाई-बहनों में सबसे छोटा था। परिवार वालों के लिए हिमांशु घर का चहिता और सबसे लाड़ला बच्चा था।
★शुक्रवार दोपहर से लापता था मासूम शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे हिमांशु अचानक घर से लापता हो गया। परिवार वालों ने आसपास के गांवों, रिश्तेदारों और नाते-रिश्तेदारों तक हर जगह उसकी तलाश की। देर रात तक खोजबीन की जाती रही। किसी अनहोनी की आशंका में परिजनों ने पुलिस को भी इसकी सूचना दी।
★ बाढ़ के पानी में तैरता मिला शव शनिवार सुबह करीब 11:10 बजे गांव से कुछ दूरी पर ग्रामीणों ने बाढ़ के पानी में एक शव देखा। करीब से देखने पर वह शव मासूम हिमांशु का निकला। यह दृश्य देखकर ग्रामीणों की आंखें भर आईं और पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
★ मां की चीख से दहला गांव बेटे की लाश देखकर मां रामकली बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ीं। उनके रोने-बिलखने की आवाज सुनकर मौके पर मौजूद हर कोई भावुक हो उठा। पिता रामरतन गहरे सदमे में हैं और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
★भारी पुलिस बल पहुंचा, जांच शुरू सूचना पर अमृतपुर थाना अध्यक्ष मोनू शाक्या भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। थाना अध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
★गांव और इलाके में गम का माहौल घटना की खबर फैलते ही आसपास के गांवों से लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। हर किसी की आंखें नम हो गईं। बच्चे की मौत से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। गांव के बुजुर्गों का कहना है कि बाढ़ के पानी ने इस बार लोगों की जिंदगी को बुरी तरह से प्रभावित किया है। खेत, मकान, मवेशियों के बाद अब मासूम की जान चली जाना गांव वालों के लिए बेहद दर्दनाक है।