अपर आयुक्त ने तहसील पटियाली में सुनीं जनता की समस्यायें व शिकायतें।
तहसील कासगंज में अपर जिलाधिकारी ने सुनीं शिकायतें। कासगंज: सम्पूर्ण समाधान दिवस पर जनपद की तीनों तहसीलों में जनता की समस्याओं व शिकायतों को सुनकर सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिये गये। अपर आयुक्त प्रशासन अलीगढ़ श्रीमती कंचन शरण तथा मुख्य विकास अधिकारी सचिन द्वारा तहसील पटियाली में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जनता की समस्याओं व शिकायतों को गंभीरतापूर्वक सुनकर सम्बंधित अधिकारियों को त्वरित एवं गुणवत्तापरक ढंग से निस्तारण के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर तहसील पटियाली में क्षेत्रीय जनता द्वारा विभिन्न समस्याओं व शिकायतों से सम्बंधित 59 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किये गये, जिनमें से 02 प्रार्थना पत्रों को मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस पर पटियाली में एसडीएम, तहसीलदार, सीओ एवं समस्त विभागों के क्षेत्रीय अधिकारी उपस्थित रहे। तहसील सदर कासगंज में अपरजिलाधिकारी डा0 वैभव शर्मा की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न समस्याओं व शिकायतों से सम्बंधित 29 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किये गये। सभी प्रार्थना पत्रों को एक सप्ताह के अंदर निस्तारित करने के निर्देश दिये गये।