मारहरा में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया

मारहरा में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया
*देशभक्ति के नारों से गूंजे नगर के कोने-कोने, स्वतंत्रता सेनानियों को दी गई श्रद्धांजलि* मारहरा (एटा)। शनिवार को पूरे जनपद में 79वां स्वतंत्रता दिवस अत्यंत हर्षोल्लास और देशभक्ति के जज़्बे के साथ मनाया गया। सरकारी भवनों, स्कूलों और विभिन्न संस्थानों में ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया गया। नगर में तिरंगा यात्राएँ एवं रैलियाँ निकाली गईं, जिनमें बच्चों, युवाओं और नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और देशभक्ति के नारे लगाए। इसी क्रम में मारहरा नगर पालिका परिषद के मीटिंग हॉल में ‘जंगे आज़ादी’ विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता पालिका अध्यक्ष श्रीमती शशि प्रभा ने की। गोष्ठी में नगर के गणमान्य नागरिकों, सभासदों और पालिका कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए पूर्व पालिका अध्यक्ष परवेज़ जुबैरी ने कहा, “स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग और बलिदान को देश कभी नहीं भूल सकता। उन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें आज़ादी दिलाई है।”
गोष्ठी को चेयरमेन प्रतिनिधि धीरेन्द्र सिंह, हाफिज यूनुस, रामदास लोधी, सईद उल्लाह कादरी, अमन पठान, होती लाल, मास्टर चमन बाबू, मूनिस सभासद आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन सफाई नायक अनिल वाल्मीक ने किया। इस अवसर पर मारहरा के स्वतंत्रता सेनानी स्व. लाला शंकर लाल गोयल के पुत्र पीयूष गोयल और पौत्र हर्षित गोयल को माला पहनाकर एवं शॉल उढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित जनों ने खड़े होकर स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। अंत में पालिका
अध्यक्ष शशि प्रभा ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और कार्यक्रम में शामिल होने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर यूनुस सिद्दीकी, ज्ञान सिंह, शुभम, चंद्रपाल सिंह, सतीश, हसनैन चौधरी, विनोद वर्मा सहित सभी सफाई कर्मचारी एवं अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे।