मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का सुभानपुर व दारापुर में हुआ आयोजन, पहुंचे सांसद
मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का सुभानपुर व दारापुर में हुआ आयोजन, पहुंचे सांसद
कायमगंज/फर्रुखाबाद । हर ग्राम पंचायत में अमृत वाटिका बनाई जाएगी। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का सुभानपुर व दारापुर में आयोजन हुआ और सांसद ने पहुंच कर उत्साहबर्धन किया। क्षेत्र के गांव दारापुर एवं ग्राम सुभानपुर मैं मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम के तहत गांव के प्रत्येक घर पर जाकर मिट्टी और चावल एकत्र किए गए।
इस कार्यक्रम में गांव के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सांसद मुकेश राजपूत ने कहा एक अमृत वाटिका हर ग्राम पंचायत में बनाई जाएगी, जिसमें 72 पौधे लगाए जाएंगे। इसी तरह ब्लॉक जिला प्रदेश और देश में भी इसी तरह की अमृत वाटिकाएं लगाई जाएगी।
सांसद द्वारा बैंड बजाकर गांव के लोगों का उत्साहबर्धन किया। इस मौके पर बीडीओ गगनदीप सिंह, ब्लॉक प्रमुख पति अरुण दुबे, मनोज गंगवार ऋषिपाल सिसोदिया, सुशील राजपूत, विनीत शाक्य, जवाहरलाल, सेक्रेटरी आनंद गंगवार, सलमान खां, दारापुर प्रधान पति तुलाराम आदि लोगों ने हिस्सा लिया इनसेट अमृत कलश लेकर सांसद ने घर घर एकत्र की मिट्टी कम्पिल।
सांसद मुकेश राजपूत के तत्वाधान में गुरूवार दोपहर मेरी माटी मेरा देश के तहत नगर में रैली निकाली गयी। रैली की शुरुआत नगर स्थित रामेश्वर नाथ मंदिर से की गयी।सांसद ने कलश लेकर घर घर मिटटी व चावल मांगे।रैली नगर के बारह पत्थर, मांझ गांव , गंगा टोला, कहारन टोला से होते हुए गीता ज्ञान आश्रम पर समाप्त हुई।
इस कार्यक्रम में नगरवासियों ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया। रैली के दौरान लोगों का उत्साह देखने लायक रहा। इस दौरान भाजपा नेता,बबलू शुक्ला, निशांत गुप्ता, नंदराम शाक्य, सभासद प्रबल शाक्य , महेश शाक्य , सुनील बाथम , सत्यवीर माथुर, श्रीमती निर्मला शाक्य सहित अनेक भाजपा नेता व नगरवासी मौजूद रहे।