शिवरई मठ मजार विवाद में नामजद दो आरोपी गिरफ्तार – माहौल बिगाडने की कोशिश में लगे उपद्रवी, कार्यवाही से छिपने लगे

Aug 14, 2025 - 08:38
 0  5
शिवरई मठ मजार विवाद में नामजद दो आरोपी गिरफ्तार – माहौल बिगाडने की कोशिश में लगे उपद्रवी, कार्यवाही से छिपने लगे

शिवरई मठ मजार विवाद में नामजद दो आरोपी गिरफ्तार – माहौल बिगाडने की कोशिश में लगे उपद्रवी, कार्यवाही से छिपने लगे

कायमगंज /फर्रुखाबाद । तमाम उलझनों तथा विरोध के बीच शिवरई मठ गांव स्थित मजार विवाद में आखिर प्रशासन व पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए । उन लोगों पर एक्शन लेना शुरू कर दिया जो उपद्रव को खेल समझ कर मनमाने ढंग से शांति व्यवस्था बिगाडने पर तुले हैं । इस प्रकरण में पुलिस ने काफी समझा बुझा कर मामले को शांति करने का पिछले कई दिनों से प्रयास किया । परन्तु कुछ लोग नहीं माने तो आखिर रिपोर्ट दर्ज कराई गई । यहां शिवरईमठ गांव में खान बहादुर बाबा सैय्यद की मजार को लेकर विवाद के मामले में पुलिस ने प्रधानपति सुनील चक और कायमगंज के मोहल्ला चिलाका निवासी आकाश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों का मेडिकल परीक्षण कराया।

 इंस्पेक्टर अनुराग मिश्रा ने बताया कि कोई भी उपद्रवी बख्शा नहीं जाएगा और कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। इस मामले में एसआई जगदीश वर्मा की तहरीर पर बीएनएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। संवेदनशीलता को देखते हुए गांव और आसपास अतिरिक्त पुलिस बल तैनात है। पूरी सख्ती एवं संयम से काम लेते हुए प्रशासन व पुलिस ने एक बार फिर सभी से शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग देने की अपील कर, स्पष्ट कर दिया कि किसी को भी कानून व्यवस्था से खिलबाड़ करने का मौका नहीं दिया जा सकता।