विधिक माप विज्ञान विभाग, प्रयोगशाला का [कायमगंज] में तीन दिन सत्यापन शिविर का आयोजन सम्पन्न

Aug 13, 2025 - 20:16
 0  1
विधिक माप विज्ञान विभाग, प्रयोगशाला का [कायमगंज] में तीन दिन सत्यापन शिविर का आयोजन सम्पन्न

विधिक माप विज्ञान विभाग, प्रयोगशाला का [कायमगंज] में तीन दिन सत्यापन शिविर का आयोजन सम्पन्न

कायमगंज /फर्रुखाबाद । शिविर में विभाग के अधिकारियों मैं श्रीमती वीनू तिवारी जी एवं कर्मचारियों मैं ठेकेदार पंछी यादव सहित विभिन्न लोगों की उपस्थिति में जिसमें प्रमुख रूप से आदेश अग्निहोत्री जिला अध्यक्ष भारतीय उद्योग व्यापार मंडल फर्रुखाबाद संजय गुप्ता व्यापार मंडल अध्यक्ष उत्तर प्रदेश की उपस्थिति में विभिन्न प्रकार के वाणिज्यिक बाट-कांटे, इलेक्ट्रॉनिक मशीनें एवं माप उपकरणों का परीक्षण एवं सत्यापन किया गया।

इस अवसर पर उपभोक्ताओं एवं व्यापारियों को विधिक माप विज्ञान अधिनियम के प्रावधानों, सटीक माप के महत्व तथा समय-समय पर सत्यापन की अनिवार्यता के बारे में जागरूक किया गया। विभाग के अधिकारियों ने व्यापारियों से अपील की कि वे केवल सत्यापित एवं मोहरबंद उपकरणों का ही प्रयोग करें, ताकि उपभोक्ता का विश्वास और पारदर्शिता बनी रहे।