धरपसी में दो दिवसीय विशाल कबड्डी टूर्नामेंट का ब्लाक प्रमुख ने किया उद्घाटन

धरपसी में दो दिवसीय विशाल कबड्डी टूर्नामेंट का ब्लाक प्रमुख ने किया उद्घाटन
मारहरा (एटा)आज मारहरा ब्लाक के ग्राम धरपसी ( धर्म पुरी) में दो दिवसीय एक विशाल कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस कबड्डी टूर्नामेंट का उद्घाटन मारहरा ब्लाक प्रमुख रवि वर्मा द्वारा फीता काट कर किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन विपिन कुमार प्रजापति के द्वारा किया जा रहा है।श्री राकेश गांधी पूर्व चेयरमैन नगर पालिका परिषद (एटा) और नगर पंचायत निधौली कलां के पूर्व चेयरमैन देवलाल लोधी रहे। विवेक सिसोदिया ग्राम प्रधान (धरपसी ),महेंद्र कुमार प्रजापति प्रदेश सचिव, राष्ट्रीय प्रजापति महासभा व क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीणों और क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।