खाद के लिए घंटों लाइन में लगी महिला हुई बेहोश, अधिकारियों ने दिलवाई खाद

Aug 6, 2025 - 21:02
 0  4
खाद के लिए घंटों लाइन में लगी महिला हुई बेहोश, अधिकारियों ने दिलवाई खाद

खाद के लिए घंटों लाइन में लगी महिला हुई बेहोश, अधिकारियों ने दिलवाई खाद

एटा ज़िले के मिरहची कस्बे में खाद वितरण केंद्र पर सोमवार सुबह एक महिला के बेहोश होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि गांव बढ़ौली निवासी लक्ष्मी सुबह 7 बजे से सहकारी समिति के बाहर लाइन में खड़ी थीं। लंबे समय तक भूखे-प्यासे खड़ी रहने के कारण वह अचानक चक्कर खाकर गिर पड़ीं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया। मौके पर मौजूद कर्मचारियों के रवैये को लेकर स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताई।

आरोप है कि समिति सचिव द्वारा कुछ चुनिंदा लोगों को प्राथमिकता दी जा रही थी, जिससे कई जरूरतमंद किसानों को खाद नहीं मिल सकी। मामले की जानकारी मिलते ही एटा के एआर कोऑपरेटिव सतीश कुमार ने अपर जिला सहकारी अधिकारी दिव्या श्रीवास्तव को मौके पर भेजा। उन्होंने बताया कि महिला को तत्काल दो बोरी यूरिया खाद दिलवाई गई है। साथ ही खाद वितरण केंद्रों पर महिलाओं के लिए अलग लाइन और प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए हैं। इस वर्ष एटा में धान की खेती में वृद्धि और मानसून की अनुकूलता के चलते खाद की मांग अचानक बढ़ गई है। अधिकारियों के अनुसार जिले में वर्तमान में 4498 मीट्रिक टन यूरिया, 2130 मीट्रिक टन डीएपी और 842 मीट्रिक टन एनपीके खाद उपलब्ध है। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि सभी किसानों को समय से खाद उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।