मंदिर से घंटा चोरी करने वाला चोर चढ़ा जनता के हत्थे, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Aug 6, 2025 - 20:29
 0  5
मंदिर से घंटा चोरी करने वाला चोर चढ़ा जनता के हत्थे, पुलिस ने किया गिरफ्तार

मंदिर से घंटा चोरी करने वाला चोर चढ़ा जनता के हत्थे, पुलिस ने किया गिरफ्तार

एटा/मारहरा । थाना मारहरा क्षेत्र में स्थित ग्राम सराय जरैलिया के शिवमंदिर से घंटा चोरी करने वाले एक युवक को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी के पास से चोरी किया गया पीतल का घंटा भी बरामद हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह लगभग 10 बजे अजय पुत्र तालिवनाथ निवासी नगला शीशगढ़, थाना सिकन्द्रराऊ, जनपद हाथरस, मंदिर से घंटा चुराकर भागने की कोशिश कर रहा था। तभी ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और तत्काल पुलिस को सूचना दी। थाना मारहरा पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर थैले की तलाशी ली, जिसमें शिवमंदिर का करीब 5 किलो वजनी पीतल का घंटा बरामद हुआ।

इस संबंध में थाना मारहरा पर मुकदमा अपराध संख्या 127/25, धारा 303(2), 317(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। **थाना पुलिस द्वारा बरामदगी:** * पीतल का घंटा (वजन लगभग 5 किलोग्राम) * चोरी में प्रयुक्त थैला थाना प्रभारी ने बताया कि जनसहयोग से आरोपी की गिरफ्तारी संभव हो सकी है। आरोपी के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।