जरारी में चोरों का कहर, हजारों की चोरी से ग्रामीणों में भारी आक्रोश

Aug 6, 2025 - 20:28
 0  1
जरारी में चोरों का कहर, हजारों की चोरी से ग्रामीणों में भारी आक्रोश

जरारी में चोरों का कहर, हजारों की चोरी से ग्रामीणों में भारी आक्रोश

फर्रूखाबाद (थाना जहानगंज क्षेत्र)। ग्राम जरारी में इन दिनों चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। बीती रात अज्ञात चोरों ने जरारी चौराहे के पास स्थित एक मकान को निशाना बनाकर हजारों रुपये की नकदी और कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है और पुलिस की निष्क्रियता को लेकर ग्रामीणों में भारी नाराज़गी देखी जा रही है। जानकारी के अनुसार, चोरों ने शादाब सिद्दीकी के मकान में सेंध लगाकर वारदात को अंजाम दिया। घटना के वक्त परिवार के सभी सदस्य घर के भीतर सो रहे थे। सुबह जागने पर चोरी का पता चला, जिसके बाद पीड़ित ने थाना जहानगंज में शिकायत दर्ज कराई।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि क्षेत्र में पुलिस गश्त नाम मात्र की है, जिससे चोरों के हौसले बुलंद हैं। लगातार हो रही चोरियों से लोगों में असुरक्षा की भावना पनप रही है। ग्रामीणों ने मांग की है कि क्षेत्र में पुलिस की रात्रि गश्त बढ़ाई जाए और जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए। यह पहली बार नहीं है जब फर्रूखाबाद में चोरी की घटना सामने आई हो। बीते कुछ महीनों में जिले में दर्जनों चोरियां हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस अब तक किसी भी बड़ी वारदात का खुलासा करने में नाकाम रही है। अब देखना यह है कि पुलिस प्रशासन इस बार कितनी गंभीरता से कार्रवाई करता है या फिर चोरों के हौसले यूं ही बुलंद बने रहेंगे।