जलेसर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, फायरिंग कांड के वांछित आरोपी की गिरफ्तारी

Jul 30, 2025 - 14:10
 0  3
जलेसर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, फायरिंग कांड के वांछित आरोपी की गिरफ्तारी

जलेसर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, फायरिंग कांड के वांछित आरोपी की गिरफ्तारी

एटा। थाना जलेसर क्षेत्र के एमजीएम ग्राउंड में 25 जुलाई 2025 को दो पक्षों के बीच अवैध असलहों से हुई फायरिंग की घटना में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में शामिल दोनों पक्षों में बाबा ग्रुप व शाका ग्रुप के युवक शामिल थे, जिनकी फायरिंग से इलाके में दहशत फैल गई थी। घटना के दौरान बाजार में अफरा-तफरी मच गई, दुकानें बंद हो गईं और रेहड़ी वाले अपनी गाड़ियां छोड़कर भाग खड़े हुए। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना जलेसर पर मुकदमा संख्या 327/2025 अंतर्गत धारा 191(2), 191(3), 190, 109 बीएनएस, 7 सीएलए और 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। इसी मामले में वांछित चल रहे आरोपी अमरीश उर्फ पिक्कू पुत्र वीरेश कुमार निवासी ग्राम रेजूआ, थाना जलेसर को 29 जुलाई 2025 को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।

अभियुक्त की उम्र लगभग 23 वर्ष बताई जा रही है। इससे पहले इस प्रकरण से जुड़े दो अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह, उपनिरीक्षक शीशपाल सिंह, हेड कांस्टेबल कुलदीप और कांस्टेबल आदर्श चौधरी शामिल रहे। पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।