कन्हैय नगला बना तालाब – घुटनों तक पानी, विकास हुआ गायब

कन्हैय नगला बना तालाब – घुटनों तक पानी, विकास हुआ गायब
कमालगंज/फर्रुखाबाद। फर्रुखाबाद जिले के कमालगंज विकासखंड के कन्हैय नगला मजरे में बरसात ने हालात बद से बदतर कर दिए हैं। गांव की गलियां नालों में तब्दील हो चुकी हैं और घुटनों तक पानी से लोग घरों में कैद हो गए हैं। रास्ते तो जैसे गायब हो चुके हैं, और जो कुछ बचा है वह है – जलभराव और बदबू। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह प्राकृतिक आपदा नहीं, बल्कि प्रशासनिक लापरवाही का नतीजा है। पंचायत प्रतिनिधि और जिम्मेदार अधिकारी क्षेत्र की सुध लेने के बजाय दूरी बनाए हुए हैं। बीडीओ कमालगंज त्रिलोकचंद्र शर्मा न तो गांव पहुंचे, न ही हालात की तस्वीरें देखना जरूरी समझा। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की ओर से भी अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
गांव वालों की माने तो यह सिर्फ पानी नहीं, बल्कि शासन-प्रशासन की संवेदनहीनता का प्रतीक बन चुका है। बच्चों को स्कूल जाने में दिक्कत, मरीजों को अस्पताल पहुंचने में परेशानी और रोजमर्रा के कामों के लिए निकलना जोखिम बन गया है। स्थानीय लोगों ने कई बार शिकायतें की हैं, लेकिन नतीजा शून्य रहा। अब गांव की जनता चुप नहीं, सवाल कर रही है – और चाहती है जवाब, सिर्फ वादे नहीं।