ई-रिक्शा चालक की जेब से पैसे चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Jul 28, 2025 - 21:24
 0  3
ई-रिक्शा चालक की जेब से पैसे चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

ई-रिक्शा चालक की जेब से पैसे चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

एटा। थाना कोतवाली नगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जनसहयोग से पुलिस ने एक जेबकतरे को रंगे हाथों पकड़ लिया, जिसने एक ई-रिक्शा चालक की जेब से 1020 रुपये की चोरी की थी। पीड़ित राशिद पुत्र शरीफ, निवासी मारहरा दरवाजा, जो पेशे से ई-रिक्शा चालक हैं, ने पुलिस को सूचना दी कि एक यात्री ने उनके साथ धोखाधड़ी की है। आरोपी निरोत्तम पुत्र सोरन सिंह, निवासी बिजौरी, थाना कोतवाली देहात, ई-रिक्शा में सवार हुआ और मौका पाकर चालक की जेब से 1020 रुपये चोरी कर लिए। चोरी की भनक लगते ही वादी ने अपने साथियों की मदद से आरोपी का पीछा किया और बस स्टैंड के पास पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस को सूचित कर आरोपी को उनके हवाले कर दिया गया। थाना कोतवाली नगर में इस मामले में मुअसं0— 389/25 धारा 303(2), 317(2) बीएनएस के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही जारी है। **गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:** * **नाम:** निरोत्तम * **पिता का नाम:** सोरन सिंह * **निवासी:** बिजौरी, थाना कोतवाली देहात, जनपद एटा