युवाओं ने मां वैष्णो देवी मंदिर में पूजा अर्चना कर गंगा से पावन जल भरकर आस्था पूर्ववक गोला मंदिर में किया भोले का जलाभिषेक

युवाओं ने मां वैष्णो देवी मंदिर में पूजा अर्चना कर गंगा से पावन जल भरकर आस्था पूर्ववक गोला मंदिर में किया भोले का जलाभिषेक
कायमगंज / फर्रुखाबाद। देवो के देव आदि देव भगवान भोले के प्रति आस्था व्यक्त कर युवाओं ने डाक कांवड़ लेकर नगर के मो राशिदाबाद किला मां वैष्णो देवी मंदिर में पूजा अर्चना कर गंगा के पावन तट पांचाल घाट से गंगा जल ले जाते गोला मंदिर पर शिव का जलभिषेक कर डार्क कांवड़ नगर के मुर्शिदाबाद किला से शिवभक्त युवाओं की एक टोली ने पूरी श्रद्धा के साथ वैष्णो देवी मंदिर पहुंचकर डाक कांवड़ पूजन किया। मंत्रोच्चारण के बीच जलपात्रों को कांवड़ में सजाया गया और मंगल गीतों के साथ टोली पांचाल घाट के लिए रवाना हुई। युवाओं ने पांचाल घाट पहुंचकर वहां से पवित्र गंगा जल भरा। टोली में शामिल युवाओं श्रद्धालुओं ने बताया कि वे जल लेकर पैदल यात्रा करते हुए नगर के गोला शिव मंदिर पर जलाभिषेक करेंगे।श्रद्धा एवं भक्ति भाव से प्रेरित कांवड टोली में शामिल युवा के चेहरे पर उत्साह और भक्ति की अनोखी आभा देखी गई।
संकीर्तन के स्वर और हर-हर महादेव के जयघोष के बीच वातावरण पूरी तरह शिव भक्तिमय हो उठा। श्रद्धालु युवाओं ने कहा कि यह पदयात्रा केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि आत्मशुद्धि और परमेश्वर की कृपा प्राप्ति का मार्ग है। कांवड़ यात्रा में शामिल शिवभक्त उत्सा ही युवाओं में रवि राठौर, शशांक, महेंद्र, राजेश, विपिन, कालीचरण राठौर, राजीव राठौर, सहित अन्य श्रद्धालु महिलाएं सम्मिलित रहीं।