कांवड़ यात्रा की व्यवस्थाओं का अपर पुलिस अधीक्षक ने लिया जायजा, किया प्रसाद वितरण

Jul 27, 2025 - 09:40
 0  1
कांवड़ यात्रा की व्यवस्थाओं का अपर पुलिस अधीक्षक ने लिया जायजा, किया प्रसाद वितरण

कांवड़ यात्रा की व्यवस्थाओं का अपर पुलिस अधीक्षक ने लिया जायजा, किया प्रसाद वितरण

एटा। जनपद एटा में कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक श्री राजकुमार सिंह ने शनिवार को थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में कांवड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रूट पर बनाए गए गुरुकुल पुलिस सहायता केंद्र व अन्य प्रमुख बिंदुओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ने यात्रा मार्ग पर यातायात व्यवस्था, बैरिकेडिंग, रूट डायवर्जन, चेतावनी/सांकेतिक बोर्डों की स्थिति, शुद्ध पेयजल की उपलब्धता तथा ठहराव के स्थानों की व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया। उन्होंने मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।

गुरुकुल पुलिस सहायता केंद्र पर उन्होंने चिकित्सकों एवं पुलिस मित्रों से संवाद किया तथा यात्रियों के लिए की गई स्वास्थ्य, खानपान और आवासीय व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस अवसर पर उन्होंने कांवड़ियों को प्रसाद वितरण कर उनका उत्साहवर्धन भी किया। श्री सिंह ने बताया कि जनपद पुलिस कांवड़ यात्रा के सफल आयोजन के लिए पूर्णतः तत्पर है और हर स्तर पर सुरक्षा व सुविधा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग और अन्य सहयोगी संस्थाएं मिलकर इस धार्मिक आयोजन को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में जुटी हैं।