Etah News : अलीगंज पुलिस की बड़ी सफलता, दो गांजा तस्कर गिरफ्तार, 27 किलो गांजा बरामद

अलीगंज पुलिस की बड़ी सफलता, दो गांजा तस्कर गिरफ्तार, 27 किलो गांजा बरामद
एटा जनपद की अलीगंज थाना पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता प्राप्त की है। पुलिस टीम ने दो शातिर गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से लगभग 27 किलो गांजा, 5000 रुपये नकद, एक अटैची, दो मोबाइल फोन और एक रेल टिकट बरामद किया है। बरामद गांजे की अनुमानित कीमत करीब 1.60 लाख रुपये बताई जा रही है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्यामनारायण सिंह के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी अलीगंज के नेतृत्व में की गई। पुलिस को इस अभियान में सफलता उस समय मिली जब गश्त के दौरान संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर कार्रवाई की गई।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अनिल कुमार मिश्रा उर्फ सुआ पण्डित (पुत्र राजकिशोर मिश्रा), निवासी मोहल्ला काशीराम, थाना अलीगंज, जनपद एटा और प्रशांत पनका (पुत्र बेलर पनका), निवासी तेलगांव, थाना उमरकोट, जिला नवरंगपुर, ओडिशा के रूप में हुई है। अनिल कुमार की उम्र लगभग 38 वर्ष और प्रशांत पनका की उम्र करीब 20 वर्ष है। पुलिस के अनुसार, घटना के समय एक अन्य अभियुक्त मौके से फरार होने में सफल हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का यह अभियान आगे भी इसी प्रकार जारी रहेगा और नशे के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कदम उठाए जाएंगे।