कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन मुस्तैद, डीएम-एसएसपी ने शिविर का किया निरीक्षण

कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन मुस्तैद, डीएम-एसएसपी ने शिविर का किया निरीक्षण
एटा। जनपद में कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क और संवेदनशील नजर आ रहा है। यात्रा को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक बनाने हेतु जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग द्वारा व्यापक तैयारियां की गई हैं। इसी क्रम में रविवार को जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह ने एटा-कासगंज मार्ग पर स्थित हाइवे अंडरपास के पास लगाए गए शिविर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एडीएम वित्त एवं राजस्व, एडीएम प्रशासन समेत कई अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने अपने हाथों से कांवड़ यात्रियों को प्रसाद वितरित किया और स्वयं भी प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि कांवड़ यात्रा हमारी धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक परंपरा का प्रतीक है। इसे श्रद्धा, संयम और सुरक्षा के साथ सम्पन्न कराना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यात्रा मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया गया है। पूरे रूट पर ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है, सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है तथा कंट्रोल रूम 24 घंटे सक्रिय रखा गया है ताकि किसी भी आपात स्थिति से तत्काल निपटा जा सके। ट्रैफिक नियंत्रण और रूट डायवर्जन की समुचित व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है। प्रशासन की इस समर्पित पहल से श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा गया। कांवड़ियों ने प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया। यह पहल न सिर्फ धार्मिक आयोजनों के प्रति प्रशासन की संवेदनशीलता को दर्शाती है, बल्कि जनसहभागिता और विश्वास का मजबूत उदाहरण भी प्रस्तुत करती है। निरीक्षण के दौरान एडीएम वित्त एवं राजस्व लालता प्रसाद शाक्य, एडीएम प्रशासन सत्य प्रकाश, एएसपी राज कुमार सिंह, एसडीएम सदर विपिन कुमार, डिप्टी कलेक्टर सतीश कुमार, डीओ फूड चमन लाल, तहसीलदार नीरज वार्ष्णेय सहित अन्य अधिकारीगण भी मौजूद रहे।